बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नौबतपुर में पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले 'गुलशन सरकार' ने कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर लेगी पुलिस

नौबतपुर में पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले 'गुलशन सरकार' ने कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर लेगी पुलिस

PATNA : पटना के नौबतपुर के गोनवां गांव के समीप बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 पर स्थित छाया पेट्रोल पम्प लूट कांड में शामिल आरोपी गुलशन सरकार ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब लूट कांड मामले में नौबतपुर पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। 

तीन मार्च की है घटना

बीते 3 मार्च की रात लूटपाट करने आये बाइक सवार दो अपराधियों ने नोजल कर्मी बालाठाकुर निवासी अनिल यादव को कमर में गोली मारकर घायल कर दिया था और हथियार लहराते आराम से भाग गया था। गोली लगने से घायल अनिल का इलाज अभी भी बिहटा में चल रहा है। इधर, वारदात के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान की और आरोपियों पर दबिश बढानी शुरू कर दी।

 पुलिस के लगातार दबिश के कारण एक आरोपी बिहटा के बिशनपुरा निवासी गुलशन सरकार ने गुरुवार को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अब पटना पुलिस की टीम आरोपी को कोर्ट से जल्द रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। वही, नौबतपुर थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।



Suggested News