बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पैसे की भूख ने पहुंचा दिया हवालात ! रिश्वत के खातिर ठेकेदारों को गाली देना भ्रष्ट इंजीनियर को पड़ा महंगा, घूस से कमाया पैसा भी गया और अब नौकरी भी जायेगी

पैसे की भूख ने पहुंचा दिया हवालात ! रिश्वत के खातिर ठेकेदारों को गाली देना भ्रष्ट इंजीनियर को पड़ा महंगा, घूस से कमाया पैसा भी गया और अब नौकरी भी जायेगी

PATNA: पटना का एक भ्रष्ट इंजीनियर हवालात पहुंच गया। उसकी हनक ऐसी थी कि ठेकादरों को गाली भी देता था। गाली देकर रिश्वत के पैसे की वसूली करता था। लेकिन इस बार रिश्वत के पैसे के लिए गाली देना रिश्वतखोर कार्यपालक अभियंता को महंगा पड़ गया। भ्रष्ट इंजीनियर हवालात पहुंच गया. साथ ही महीनों की अवैध कमाई का करोड़ों नकद भी गया. आगे नौकरी भी जाने वाली है। हम बात कर रहे हैं भवन निर्माण विभाग के केंद्रीय प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार की। बताया जाता है कि उसने चार दिन पहले रिश्वत के पैसे के लिए एक ठेकेदार को गाली दी थी। बस क्या था...इस बार उस ठेकेदार ने निगरानी ब्यूरो में कंप्लेन कर दिया। कंप्लेन मिलते ही जांच एजेंसी सक्रिय हो गई और जाल बिछाकर भ्रष्ट इंजीनियर को रिश्वत लेते घऱ से ही गिरप्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जब ठिकानों की तलाशी ली गई तो करोड़ों नकद व अन्य सामान मिले हैं.    

रिश्वत का पैसा भी लेता था और गाली भी देता था  

पटना में निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार को एक बड़ी मछली को गिरफ्तार किया है। बड़ी मछली की पहुंच ऊपर तक थी। ऊपर का धौंस दिखाकर भ्रष्ट इंजीनियर ठेकेदारों से जबरन वसूली करता था। पाप का घड़ा एक दिन भर गया. तब न ऊपर वाली अदृश्य शक्ति काम आई और न उंची पहुंच-पैरवी और पैसा ही काम आया। भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को निगरानी ब्यूरो ने उसके बंगले से ही टांग लिया। निगरानी ब्यूरो की छापेमारी में भवन निर्माण विभाग केंद्रीय प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के ठिकानों से करोड़ों रू भी बरामद किए हैं.


दानापुर के एक ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत 

शुक्रवार को भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को निगरानी ब्यूरो ने 2 लाख रू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद जब उसके पटना और बक्सर के ठिकानों की तलाशी ली जाने लगी तब तो पूरी पोल-पट्टी ही खुल गई। भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता रिश्वत के पैसे को घऱ में नहीं बल्कि पटना में रेंट पर लिए एक फ्लैट में छुपा कर रखता था। निगरानी टीम ने जब वहां छापेमारी की तो 2 बैग में रखे लगभग 1 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। दानापुर के एक ठेकेदार को 16 लाख रुपये के भुगतान के एवज में दो लाख रुपये नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार संजीत कुमार के आवास पर शुक्रवार को जब निगरानी टीम पहुंची तो गर्दनीबाग स्थित हरेंद्र विला के बेसमेंट में कार्यपालक अभियंता ने अपना आलीशान कार्यालय खोल रखा था. निगरानी की टीम अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत मिलने के बाद उनके आवासीय अपार्टमेंट स्थित कार्यालय के पास पहुंच गए और फिर घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जब उनके अपार्टमेंट के फ्लैट में निगरानी की टीम पहुंची तब आवास पर नकदी देख हैरान रह गयी. निगरानी के अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियर ने गर्दनीबाग स्थित अपने घर की सजावट पर भी लाखों खर्च किए थे. निगरानी ब्यूरो ने कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को गर्दनीबाग स्थित हरेंद्र विला आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, कार्यपालक अभियंता के खिलाफ दानापुर के ठेकेदार अवधेश गोप द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एक दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी थी. इसी शिकायत के बाद इसका सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के कम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया.


Suggested News