बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार-यूपी समेत 16 राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट, रहें सतर्क

बिहार-यूपी समेत 16 राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट, रहें सतर्क

N4N desk:  भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग दो दिन का अलर्ट जारी कर दिया है.उत्तरप्रदेश, बिहार, केरल, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत 16 राज्यों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी पूर्वानुमान में उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश जारी रहने की आशंका जताई.


उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के दूरदराज के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.  इस बार मानसून के दौरान अब तक सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 718 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरला में लोग बाढ़ से परेशान हैं. एनडीएमए ने एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार है. भारतीय मौसम विभाग के एक बुलेटिन के हवाले से एनडीएमए ने बताया कि उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में कल और सोमवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. आपको बता दें कि बढ़ में अब तक 171 लोगों की मौत हो गई है और 244 लोग घायल हो चुके है. 

Suggested News