बगहा में हाई वोल्टेज ड्रामा, मंगलवार सुबह से हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा है युवक, प्रशासन के फुले हाथ-पाव

BAGHA: बिहार में अक्सर अजीबो गरीब मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बगहा का है। जहां एक युवक आत्महत्या करने के नियत से एक लाख 32 हजार बोल्ट के बिजली टावर पर चढ़ गया है। युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा अब तक जारी है। स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी उसे उतारने की लगातार कोशिश में जुटे हुए हैं।
दरअसल, बगहा में एक लाख 32 हजार बोल्ट के हाई टेंशन बिजली टावर पर एक युवक आत्महत्या के नियत से चढ़ गया है। मामला रामनगर थाना क्षेत्र के खटौरी चौक के समीप का है। जहां युवक एक लाख 32हजार विद्युत पोल पर चढ़ा है। खेत में काम करने जाने जा रहे ग्रामीणों ने देखा की एक युवक विद्युत पोल कर चढ़ा है। उसके बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों का भिड़ जुट गई है। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।
बता दें कि, ग्रामीणों के द्वारा युवक को पोल से उतरने को कहने पर युवक द्वारा गाली गलौज किया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो जो व्यक्ति पोल पर चढ़ा है वह अपना नाम महेश राम ,पिता प्रभु राम,घर सीतामढ़ी बता रहा है।
वहीं युवक के एक लाख 32 हजार बोल्ट के बिजली टावर पर चढ़ने के कारण रामनगर -वाल्मीकीनगर का विद्युत बाधित है। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। युवक सुबह 6 बजे से पोल पर चढ़ा हुआ है। लेकिन खबर लिखने तक प्रशासन की तरफ से युवक को उतारने के लिए कोई कारवाई नही किया गया है।