बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मैंने मेहंदी रचाई श्याम तेरे नाम की... श्री श्याम बाबा के मेहंदी उत्सव में 500 से अधिक महिलाओं ने मेहंदी लगवाई और निशान सजाए

मैंने मेहंदी रचाई श्याम तेरे नाम की... श्री श्याम बाबा के मेहंदी उत्सव में 500 से अधिक महिलाओं ने मेहंदी लगवाई और निशान सजाए

PATNA : श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के 28वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के क्रम में शनिवार की शाम बुद्धमार्ग स्थित श्री सत्यनारायण जी ट्रस्ट परिसर में श्याम बाबा की मेहंदी उत्सव का आयोजन हुआ। फाल्गुन महोत्सव में पहली बार आयोजित मेहंदी में 500 से अधिक महिलाओं ने बाबा के नाम की मेहंदी लगवाई। साथ ही रविवार को होने वाली ध्वजा निशान शोभायात्रा के लिए निशान सजाए। 

श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विनोद बंसल ने बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे से श्री सत्यनारायण जी ट्रस्ट परिसर में श्याम भक्त जुटेंगे और 10 बजे से भव्य ध्वजा निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा बुद्धमार्ग से शुरू होकर कोतवाली, डाकबंगला चौराहा, एग्जीविशन रोड चौराहा, पीरमुहानी, कदमकुआं, नाला रोड, दिनकर गोलंबर होते हुए न्यू बहादुरपुर स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। वहां श्याम भक्त बाबा को निशान अर्पित करेंगे।

इस बीच मेहंदी रस्म के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। खासतौर से मैने मेहंदी रचाई श्याम तेरे नाम की…/ मेहंदी रची थारा हाथा में.../ भाव से मंडाई बड़े चाव से मंडाई या मेहंदी…/ रचनी ल्याया हा सुनो बाबा श्याम जी थारे हाथां ने बढ़ाओ म्हे रचाव हाथ जी…/ आई रे आई मेहंदी वाली जी…/ लगा के होठा लाली जी, लगा के आखों में कजरा, लगा के बालों में गजरा…/ श्याम नाम की मेहंदी रचाकर घूंघट मे शर्माउंगी, बनके दुल्हनियां श्याम पिया की ब्रज नगरी जाऊंगी…/ मेहंदी लेकर आया है बाबा साथ में… आदि भजनों से कलाकारों ने श्याम भक्ति की अलख जगाई। भजन संध्या में अपनी गायिकी से चार चांद लगाने वाली कलाकारों में पूनम मोर, मोहनी बंसल, अंजु टेकरीवाल, अर्चना टिबरेवाल, कोमल देवरा, रेखा बंसल और संजू अग्रवाल प्रमुख थीं।

इस दौरान श्री सत्यनारायण जी ट्रस्ट परिसर में देर रात तक उत्सवी माहौल रहा। फूलों की होली के साथ बच्चों के साथ तमाम श्याम प्रेमियों ने काशी चाट का भी आनंद उठाया। इस मौके पर सीता बंसल, अन्नू गोयल, अर्चना दलानिया, आरती पोद्दार, हीरा पन्ना परिवार, श्वेता थिरानी, रिंकू टेकरीवाल आदि सक्रिय रहीं। जबकि व्यवस्था में कार्यक्रम संयोजक सुमित पोद्दार, बसंत थिरानी, नारायण राठी, दीपक रुंगटा  रूपेश अग्रवाल, अनिल पोद्दार, कृष्णा पोद्दार आदि सक्रिय रहे।

REPORT - BANDANA SHARMA

Suggested News