'अभी मैं इतना बड़ा नहीं हुआ कि माही भाई की बराबरी कर सकूं', धोनी के लिए ईशान किशन ने प्रशंसक कही ऐसी बात कि सब करने लगे तारीफ

DESK : बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगानेवाले ईशान किशन महेंद्र सिंह धोनी के लिए कितना सम्मान रखते हैं। यह उनके एक वीडियो को देखकर समझा जा सकता है। जिसमें ईशान किशन से एक प्रशंसक ने ऑटोग्राफ मांग रहा है, लेकिन पटना के स्टार खिलाड़ी तब उलझन में पड़ जाते हैं,जब उस पेज पर पहले से ही धोनी का ऑटोग्राफ देखते हैं। जिसके बाद ईशान किशन उलझन में पड़ जाते हैं कि वह धोनी के बराबर कैसे ऑटोग्राफ दे सकते हैं।
केरल-झारखंड मैच का मामला
मामला रांची में झारखंड-केरल के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच का है। इस मुकाबले में झारखंड की पहली पारी में ईशान किशन (132) ने शतक जमाया। इस पारी के बाद एक फैन उनके पास पहुंचा और अपने मोबाइल कवर पर ऑटोग्राफ देने का आग्रह किया।
इतना बड़ा नहीं हुआ कि माही भाई की बराबरी कर लूं
ईशान ने जैसे ही ऑटोग्राफ देने के लिए मोबाइल पलटा तो देखा कि कवर पर पहले से ही एमएस धोनी का ऑटोग्राफ था और उनके साइन के लिए जगह नहीं थी। ईशान ने कहा कि किसी और चीज में ऑटोग्राफ दे देता हूं। इस पर फैन ने धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर ही साइन करने को कहा। ईशान किशन ने कहा- 'अभी मैं इतना बड़ा नहीं हुआ हूं कि माही भाई के सिग्नेचर के साथ अपना ऑटोग्राफ दूं।'
ईशान के सिग्नेचर के लिए नीचे जगह नहीं थी। हां, थोड़ी जगह धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर जरूर थी। ऐसे में किशन सोच में पड़ गए कि धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर कैसे साइन कर दें...? उन्होंने ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया। हालांकि उस फैन की मिन्नतों के बाद किशन ने ऑटोग्राफ तो दिया, लेकिन धोनी के ऑटोग्राफ के नीचे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वीडियो
इसका वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड हो गया है और सोशल मीडिया फैन उसे पसंद भी कर रहे हैं। वीडियो में ईशान कहते हुए सुने जा रहे हैं- 'माही भाई का सिग्नेचर है और उसके ऊपर मुझे कह रहे हैं करने को, मुझसे यह हो नहीं रहा है। माही भाई के सिग्नेचर के साथ में मैं क्या करूंगा। माही भाई के सिग्नेचर के ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं, अभी हम लोग उनके बराबरी तक पहुंचे नहीं हैं। मैं नीचे कर देता हूं, ठीक है।'
इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की कितनी इज्जत करते हैं।