बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा स्थित NSMCH में IAMM बिहार चैप्टर के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन MICROCON-2024 का होगा आयोजन, चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्तियाँ होंगी शामिल

बिहटा स्थित NSMCH में IAMM बिहार चैप्टर के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन MICROCON-2024 का होगा आयोजन, चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्तियाँ होंगी शामिल

PATNA : नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH), बिहटा में Indian Association of Medical Microbiologists, Bihar Chapter के पहले वार्षिक सम्मेलन MICROCON-2024, IAMM bIhar Chapter का उद्घाटन 20 सितंबर 2024 को होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का मुख्य विषय "HAI (हॉस्पिटल एक्वायर्ड इन्फेक्शंस) – बदलते परिदृश्य और नई चुनौतियां" है , जिसमें राज्य भर से आए चिकित्सा विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह सम्मेलन 20 से 21 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा।

उद्घाटन समारोह में बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BUHS) के कुलपति एस.एन. सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन के समापन समारोह में 21 सितंबर 2024  को बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की संभावना है। उद्घाटन सत्र का संचालन मुख्य संरक्षक एम. एम. सिंह, अध्यक्ष, NSMCH, बिहटा और कृष्ण मुरारी, प्रबंध निदेशक, NSMCH, बिहटा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। 

सम्मेलन की अध्यक्षता IAMM, Bihar Chapter के प्रेसिडेंट एवं प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नम्रता कुमारी, प्रोफेसर, IGIMS, पटना और  IAMM Bihar Chapter के सेक्रेटरी डॉ. प्रियंका नारायण, PMCH, करेंगी।  सम्मेलन का आयोजन डॉ. मुकेश कुमार, प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, NSMCH, बिहटा एवं सचिव , MICROCON-2024, IAMM bIhar Chapter के निगरानी में किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन HAI की बदलती चुनौतियों और समाधान के नए उपायों पर केंद्रित है, जिसमें बिहार के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों की भागीदारी हो रही है। सम्मेलन की सह-सचिव डॉ. अनुपमा सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, NSMCH, बिहटा ने बताया की यह कॉनफेरेन्स एक मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन समारोह में डॉ. अशोक शरण, प्राचार्य, NSMCH, बिहटा, डॉ. अरविंद प्रसाद, संयुक्त निदेशक, NSMCH, बिहटा, डॉ. रामजी प्रसाद, संयुक्त निदेशक, NSMCH, बिहटा, डॉ. हरिहर दीक्षित, डीन, NSMCH, बिहटा, और डॉ. अजीत गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक, NSMCH, बिहटा शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से HAI के बदलते परिदृश्य और उससे जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए एक मंच प्रदान किया है, जिससे भविष्य में रोगनिरोधी उपायों पर और ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा।

इस अवसर पर डॉ. यशवंत कुमार सिंह, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. शिवेंद्र कुमार शाही, डॉ. शंकर प्रकाश, डॉ. हरिलाल महतो, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. सुरेश नरायण शर्मा, डॉ. अनिमा एक्सेस, डॉ. सतेन्द्र एन सिंह, डॉ. रंजन कुमार श्रीवास्तव जैसे जानेमाने चिकित्सा विद को माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में  विशिष्ट योगदान के लिए Netaji Subhas Medical College & Hospital, Bihta, Patna के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Editor's Picks