भागलपुर में दो समुदायों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे व ईट पत्थर, तनावपूर्ण स्थिति के बीच इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

भागलपुर. बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद भागलपुर में दो समुदायों के बीच झड़प में तब्दील हो गया. घटना सबौर थाना अंतर्गत बड़ी इब्राहिमपुर की है। भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत बड़ी इब्राहिमपुर में छोटे-छोटे बच्चों का विवाद इस कदर बढ़ गया कि विवाद दो समुदायों में शुरू हो गया। एक तरफ से लाठियां चलनी शुरू हो गई तो दूसरी ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए.
हिंसक झड़प में घायल लोगों का सबौर थाना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. घटना के बाद देखते ही देखते पूरा बड़ी इब्राहिमपुर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और हमले का आरोप लगाया है.
वहीं सबौर का बड़ी इब्राहिमपुर का पूरा इलाका अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है. हालाँकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है. हिंदू समुदाय के कई लोगों के विरुद्ध मुस्लिम समुदाय ने केस दायर किया है. वहीं मुस्लिम समुदाय के कई लोगों के विरुद्ध हिंदू समुदाय में लोगों ने केस दायर किया है।
पूरी घटना पर पुलिस ने नजर बनाए रखी है. तनावपूर्ण वाले क्षेत्र में पुलिस की सख्त गश्ती चल रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.