छपरा में बैखौफ अपराधियों ने जेल में तैनात जवान को मारी गोली, इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच

CHAPRA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम रहे हैं। इसी कड़ी में बैखौफ अपराधियों ने एक पुलिस के जवान को गोली मारकर घायल कर दिया है। गोली लगने के बाद आनन फानन में जवान को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। 

जानकारी की अनुसार सोमवार शाम को छपरा जेल के समीप दरोगा राय चौक से स्टेशन जाने वाले रोड पर अपराधियों ने जेल पुलिस के सिपाही को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल जवान की पहचान अनुज कुमार पिता कैलाश प्रसाद के रूप में हुई है।

Nsmch
NIHER

घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर पटना रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि घायल जवान छपरा जेल में कार्यरत हैं। 

वहीं इस संबंध में घायल जवान की पत्नी ने किसी विजय सिंह पर हत्या करने की नियत से गोली मरवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घटना के पीछे के स्पष्ट कारणो का पता नहीं चल सका है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट