पटना में अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, थाने के समीप युवक से छीने ढ़ाई लाख रुपए

PATNA: राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब तो वह थाने के बाहर ही छिनतई करने लगे है। राजधानी में घटित ताजे मामले ने पुलिस की मुस्तैदी की कलई खोल कर रख दी है।
दरअसल, यह मामला फतुहा थाना के पास का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित व्यक्ति अशोक तांती ने फतुहा थाना में आवेदन दिया है। थाने के पास ही बेखौफ अपराधियों ने युवक से ढ़ाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए है।
पीड़ित का कहना है कि वह फतुहा एसबीआई शाखा से दो लाख पच्चास हज़ार रुपए निकाल कर कांधे में बैग लटकाकर महारानी चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार दो अपराधियो ने उसके बैग को झपट कर फरार हो गए।
जानकारी अनुसार पीड़ित अशोक तांती फतुहा के कल्याणपुर का रहने वाला है। फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छिनतई का एक आवेदन प्राप्त हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।