पटना में अपराधियों ने महिला की गला रेतकर की हत्या, सड़क किनारे फेंका मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पटना में अपराधियों ने महिला की गला रेतकर की हत्या, सड़क किनार

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र स्थित अनौली गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब ग्रामीणों ने एक महिला का शव सड़क किनारे देखा। तुरंत ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना भगवानगंज थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची भगवान गंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार महिला की हत्या गला रेत कर हत्या की गई है। और शव को अनौली गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। 

ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही है। इलाके में हुई इस हत्या से ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं और प्रशासन से लगातार पूरी हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग कर रहे हैं।

Nsmch

पटना से सुजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks