बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुपौल में डीएम ने पंचायत में जाकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों से कहा-अधूरे पड़े काम में लाये तेजी

सुपौल में डीएम ने पंचायत में जाकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों से कहा-अधूरे पड़े काम में लाये तेजी

SUPAUL : जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सुपौल प्रखंड के अमहा पंचायत में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीएम सख्त नजर आए। उन्होंने अधूरे पड़े विकास कार्यों में तेजी लाने का कड़ा  निर्देश दिए। अमहा ग्राम पंचायत में कुल 13 वार्ड है. जिसमे 14 में नल जल योजना चल रहा है। कुछ वार्ड में घर छूटा हुआ है। वहां पानी नहीं पहुंच पाया है। 


जिसको लेकर डीएम कौशल कुमार ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी सुपौल को कड़ी निर्देश दिया है कि जहां छूटे हुए घर है। उन जगहों पर अभिलंब नल जल की समस्या का समाधान करवाना सुनिश्चित कराएं। साथ ही पंचायत में कुल 9 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है। आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने का ग्राम पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया है। समीक्षा बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुपौल द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 235 की सहायिका नहीं आती है। 

इस संबंध में जिलाधिकारी सुपौल द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ग्राम पंचायत में कुल 10 विद्यालय है.जिसमे एक प्राथमिक विद्यालय भवन विहीन है। उसके लिए भूमि चिन्हित कर ग्राम पंचायत की योजनाओं से भवन बनाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।

सभी पीडीएस दुकान में अनाज समय पर वितरण करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में उक्त ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्य को सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित परिवार को चिन्हित कर कार्यपालक सहायक के द्वारा प्रखंड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में  सांख्यिकी पदाधिकारी सुपौल, कार्यपालक अभियंता पीएचडी सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुपौल ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुपौल ,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुपौल ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सुपौल, अलावे पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट 

Suggested News