बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, तीन महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें, नया साल और क्रिसमस की छुट्टी मनाने में होगी मुश्किल

बिहार के रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, तीन महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें, नया साल और क्रिसमस की छुट्टी मनाने में होगी मुश्किल

पटना. सर्दी का मौसम आते ही बिहार के लोगों के लिए रेल सफर की मुश्किलें शुरू हो गई है. बढ़ते कोहरे और धुंध को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को अगले तीन महीनों के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया है. इनमें से ज्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनें हैं. हालांकि इन ट्रेनों से बिहार से बड़ी संख्या में मुसाफिर सफर करते थे. ऐसे में अब उन्हें यात्रा में भारी परेशानी का सामना करना होगा. वहीं 10 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है. 

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन 10 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द किया गया है उनमें ज्यादातर को 1 दिसम्बर से रद्द रखा गया है. ये ट्रेनें फरवरी 2023 तक रद्द रहेंगी. पूमरे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से दिनांक  01.12.2022 से 28.02.2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाए जाने की सूचना पूर्व में दी गई थी । इसी क्रम में कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 

(क) पूर्णतः रद्द ट्रेनें (Trains fully cancelled)-

1.गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस    - 01.12.22 से 26.02.23 तक

2.गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस    - 03.12.22 से 28.02.23 तक

3.गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस    - 03.12.22 से 28.02.23 तक

4.गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस    - 05.12.22 से 02.03.23 तक

5.गाड़ी सं. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस - 04.12.22 से 26.02.23 तक

6.गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस - 06.12.22 से 28.02.23 तक

7.गाड़ी सं. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस            - 01.12.22 से 27.02.23 तक

8.गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस            - 02.12.22 से 28.02.23 तक

9.गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस            - 05.12.22 से 27.02.23 तक

10.गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस            - 06.12.22 से 28.02.23 तक


(ख) परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains):-

दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द रहेगा:

1.गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द

2.गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द

3.गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द

4.गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द

5.गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं गुरूवार को रद्द

6.गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शुक्रवार को रद्द

7.गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को रद्द

8.गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द

9.गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द

10.गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द 


Suggested News