बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंडियन कैप्टन की जुबानी, चाइना में नो लॉकडाउन, बताया- एक सिगरेट को शेयर कर रहे हैं 3 लोग, यहां कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं

इंडियन कैप्टन की जुबानी, चाइना में नो लॉकडाउन, बताया- एक सिगरेट को शेयर कर रहे हैं 3 लोग, यहां कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं

Desk: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में खौफ है. चाइना से फैली इस बीमारी ने कई लोगों की जान ले ली है. आकड़ों की बात करे तो अमेरिका में 72284, स्पेन में 25613, इटली में 29315 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं चीन में लोग अब बेफ्रिक होकर जी रहे हैं.

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक जहाजी ने बताया कि अभी मैं चीन के शंघाई में हूं और यहां कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. यहां लोग अपने अपने काम कर रहे हैं. देश में कोई लॉकडाउन नहीं है.

आगे कैप्टन ने बताया कि यहां आलम ये है कि सड़कों पर लोग सिगरेट का कश खींचने में व्यस्त है. कहीं कहीं तो एक सिगरेट को 3 लोग तक शेयर कर रहे हैं.

हालांकि कैप्टन ने यह भी बताया कि हमलोग काफी एहतियात बरत रहे हैं और हमेशा मास्क- गल्ब्स पहन कर ही कुछ भी काम कर रहे हैं लेकिन यहां लोगों की बेफिक्री को देखकर बड़ा आश्चर्य होता है. पूरी दुनिया लॉकडाउन के कारण अपनी अर्थव्यवस्था को डूबने से बचाने में लगा है वहीं चीन बिना कोई लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगा है

Suggested News