बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जल्द पड़ोसी मुल्क नेपाल और बांग्लादेश में भी दौड़ेगी भारतीय रेल, कवायद तेज

जल्द पड़ोसी मुल्क नेपाल और बांग्लादेश में भी दौड़ेगी भारतीय रेल, कवायद तेज

कटिहार. भारतीय रेल अब बहुत जल्द पड़ोसी मुल्क नेपाल और बांग्लादेश में भी दौड़ती दिखेगी। दरअसल, एनएफएल मंडल के कुछ स्टेशन से पहले से ही भारत और बांग्लादेश के बीच रेल परिचालन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में एनएफएल मंडल से ही पड़ोसी देश बांग्लादेश के कुछ और स्टेशनों के लिए रेलमार्ग प्रारंभ होने की तैयारी चल रही है।

कटिहार में एनएफएल मंडल के जीएम इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस रेल मंडल के एनजीपी और अन्य स्टेशन से बांग्लादेश के लिए ट्रेनें शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द आने वाले सालों में बांग्लादेश के लिए कई और स्टेशन तक इसी रेल मंडल से ट्रेन परिचालन शुरू किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी समस्या दूर होते ही नेपाल के साथ भी जल्दी से रेल परिचालन की उम्मीद है। एनएफएल मंडल के माध्यम से भारतीय रेल बहुत जल्द विदेशी धरती पर दौड़ेगी। इसकी कवायद तेज कर दी गयी है।


Suggested News