बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना की वापसी को लेकर बिहार के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर शुरू होगी जांच

कोरोना की वापसी को लेकर बिहार के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर शुरू होगी जांच

PATNA : चीन में कोरोना के नए वेरिएंट से लाखों लोगों के ग्रसित होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जहां बीमारी को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में इस महामारी के फिर से आने की संभावना को देखते हुए सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बुधवार को अपरमुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना की समीक्षा की

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य स्वास्थ्य समिति,इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, (आइजीआइएमएस) के माइक्रोबायोलाजी विभाग के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें कोविड के नये मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग को लेकर निर्देश दिया।

.बैठक में शामिल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा बिंदे कुमार कोनिर्देश दिया गया कि वे संस्थान के माइक्रोबायालोजी विभाग से जिलों को समन्वय काआवश्यक निर्देश जारी करें

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर फिर शुरू होगी जांच

बैठक में यह भी निर्णिय लिया गया कि थोड़े दिनों कीप्रतीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर वापस एक बार फिर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डों केसाथ ही हाट-बाजार और मॉल आदि में रैंडम कोविड टेस्ट कराये जायेंगे

बिहार में अब तक तीन एक्टिव केस

 वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जांच और टीकाकरण सबसे अधिक बिहार में हो रहा है. अभी देश में भीस्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि हमलोग हर जगह लगातार जांच कराते रहे हैं। अभी सिर्फ तीन सामान्य केस ही सामने आए हैं।


Suggested News