बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIG BREAKING : अग्निपथ योजना को लेकर बवाल के बीच बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 12 जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

BIG BREAKING : अग्निपथ योजना को लेकर बवाल के बीच बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 12 जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

PATNA : अग्निपथ योजना पर हुए उपद्रव को लेकर बिहार सरकार की ओर से बड़ा फैसला किया गया है। गृह विभाग की ओर से पटना के कुछ इलाके सहित 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया की भोजपुर,सारण,कैमूर, औरंगाबाद रोहतास,बक्सर, नवादा,पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय,वैशाली में 48 घण्टे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। 

वहीँ बिहार के अलग अलग जिलों में 310 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है। वहीँ उपद्रवियों को पहचान कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अबतक अलग अलग जिलों में कुल 60 एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीँ पटना के अलग अलग स्थानों पर उपद्रवियों को पहचान कर 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए कहा की कदमकुआं थानां क्षेत्र के भिखना पहाड़ी इलाके में सड़क जाम आगजनी करने मामले में 100 से अधिक अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। वहीँ जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने युवाओं से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की है। 








Suggested News