रिश्वत लेते सिंचाई विभाग का कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार, शिकायत पर एंटीकरप्शन ने बिछाया था जाल

रिश्वत लेते सिंचाई विभाग का कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार, शिका

MURADABAD :  रिश्वत लेते हुए सिंचाई विभाग के कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को रंगेहाथ पकड़ लिया. एंटी करप्शन  की टीम से  पीड़ित  ने शिकायत दी थी कि सिंचाई विभाग में कार्यरत जिलेदार ने सिंचाई विभाग की  जिलेदार से नहर पर पुलिया डालने पर 1000 हजार की रिश्वत मांगी है.

बताया गया कि नहर पर पुलिया बनवाने के लिए जब पीड़ित मासूम अली सिंचाई विभाग पहुंचा तो संबंधित क्षेत्र के जिलेदार विजय वीर सिंह द्वारा अवैध तरीके से सुविधा शुल्क दिये जाने की मांग रखी गयी थी. जिस पर मासूम अली ने  एंटी करप्शन टीम को सूचित किया.  शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की टीम नगर में  पहुंची और पीड़ित  को केमिकल लगे 5000 हजार रुपये देकर जिलेदार विजय वीर सिंह  के पास उसके ऑफिस भेज दिया. 

पीड़ित मासूम अली  ने जिलेदार को जैसे ही 5000  रुपये दिए एंटी करप्शन टीम ने जिलेदार  को रंगे हाथ पकड़ लिया. यहां एंटी करप्शन टीम आरोपी विजय वीर सिंह  को लेकर कोतवाली पहुंची. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.    

REPORT - NAZNEEN CHOUDHARY