ISI के संदिग्ध आतंकी ने किया सरेंडर, सुरक्षा एजेंसी को थी तलाश

गया: जिले में लम्बे समय से आतंकी का आतंक रहा है. पुलिस भी आतंकी को पकड़ने के लिए काफी समय से छापेमारी कर रही थी. ताजा मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां आईएसआई के संदिग्ध आतंकी ने आत्मसर्मपण किया है.
दरअसल, शनिवार को आईएसआई के एक संदिग्ध आतंकी ने व्यवहार न्यायालय में आत्मसर्मपण किया है. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकी को 11 महीने से सुरक्षा एजेंसी तलाश कर रही थी. पुलिस को आतंकी पर काफी समय से शक था की वो पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से मिला हुआ था.
मिली जानकारी के अनुसार आतंकी गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस खबर की पुष्टि की है.