बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप, आइसोलेशन में भर्ती मरीज बाज़ार में घूमता पकड़ा गया

स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप, आइसोलेशन में भर्ती मरीज बाज़ार में घूमता पकड़ा गया

SHEOHAR : बिहार में एक बार फिर कोरोना पाँव पसारने लगा है. इसके बावजूद कोरोना के प्रति लोग काफी लापरवाह हो गए हैं. इसका नमूना शिवहर में भी देखने को मिला. जिले के स्वास्थ्य विभाग में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब आज शाम होम आइसोलेशन में रह रहा एक कोरोना पॉजिटिव मरीज बाजार में खुलेआम घूम रहा था. यह नजारा देख सभी भौंचक रह गए. 

बताते चलें की जिले के तरियानी प्रखण्ड क्षेत्र के हिरम्मा बाजार में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज खुलेआम बाजार में घूम रहा था. इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को दी गई. इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई. मेडिकल टीम और पुलिस तुरन्त हिरम्मा बाजार पहुँची और युवक को पकड़ लिया. उसे अब शिवहर में आइसोलेट किया गया हैं. 

इसकी पुष्टि डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने की हैं. उन्होंने बताया कि युवक के सम्पर्क में आये सभी लोगों का कोविड-19 का जाँच किया जाएगा. पॉजिटिव मरीज से स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने की अपील की हैं. 

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News