साफ साफ दिख रहा है पीएम मोदी से कैसे डरे हुए हैं ललन सिंह और जदयू... इंडिया पर बरसे पशुपति पारस

पटना. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान पर हैरानी जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष के इंडिया बनने से पीएम मोदी डरे हुए हैं. पारस ने मंगलवार को कहा, "पीएम मोदी क्यों डरेंगे? यह विपक्ष के लोग हैं जो डरे हुए हैं, वे हर दिन (अपने गठबंधन का) नाम बदल रहे हैं। वे यूपीए से इंडिया बन गए हैं। एनडीए क्यों डरेगा या पीएम ही क्यों डरेंगे?

उन्होंने कहा कि पीएम काम में विश्वास करते हैं। पीएम मोदी देश के पहले पीएम हैं जो गरीबों, युवाओं, बेरोजगारों और विधवाओं के कल्याण की बात करते हैं। वह शिक्षा में बदलाव की बात करते हैं। ऐसा व्यक्ति इस गठबंधन (इंडिया) से क्यों डरेगा?

दरअसल, जेडीयू पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि देश देख रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं. इंडिया गठबंधन बनने के बाद पीएम मोदी हताश और घबराए हुए हैं. उनके बयान पर अब पशुपति पारस ने हैरानी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी डरते नहीं हैं बल्किकाम में विश्वास रखते हैं और उनसे ही डर कर आज विपक्ष ने अपना इंडिया गठबंधन बनाया है. यह विपक्ष के डर का सबूत है. 

Nsmch

गौरतलब है कि इंडिया की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में प्रस्तावित है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर देश के भर के विपक्षी दलों की पहली बैठक 17 जून को पटना में हुई थी और बाद में दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी. अब तीसरी बैठक के पहले जदयू और मोदी सरकार के मंत्रियों के बीच तकरार तेज हुई है.