बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के हीरा-पन्ना ज्वेलर्स पर IT की रेड जारी, 50 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी की संभावना

पटना के हीरा-पन्ना ज्वेलर्स पर IT की रेड जारी, 50 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी की संभावना

पटना. बिहार के एक बड़े ज्वेलरी हाउस हीरा-पन्ना ज्वेलर्स ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग की चार दिनों से छापेमारी चल रही है। आज भी पटना के बोरिंग रोड और डाक बंगला रोड स्थित हीरा-पन्ना ज्वेलर्स में आईटी की छापेमारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार तीन ठिकानों पर छापेमारी के दौरान गुप्त स्थानों पर छुपा कर रखे गये 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी मिली हैं। बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स द्वारा 50 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी करने की आशंका है।

आयकर विभाग की टीम आज बोरिंग रोड और डाक बंगला रोड स्थित हीरा-पन्ना ज्वेलर्स छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि तहखाने में छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुई है। इससे हड़कंप मच गया है। आयकर की जांच में 50 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी की संभावना है। इसके अलावा कई कागजात जप्त किये गये हैं। आयकर विभाग की टीम इसकी जांच में जुटी है। फिलहाल सभी कागजात की जांच के बाद ही और खुलासे होने की संभावना है।


Suggested News