हो गया मोए-मोए! प्रेमिका को गोद में बिठाकर चला रहा था बाइक, पुलिस ने किया अब ऐसा हाल...

हो गया मोए-मोए! प्रेमिका को गोद में बिठाकर चला रहा था बाइक,

गर्लफ्रेंड को सीट के आगे गोद में बैठाकर बाइक चलाने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा है. इंस्टाग्राम पर प्रेमिका को गोद में लेकर बाइक चलाने का वीडियो आपको आए दिन देखने को मिल जाएंगे. सोशल मीडिया पर जहां चलती बाइक पर प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाए दिखते हैं.  सार्वजनिक सड़कों पर लड़की को गोद में बैठाकर  स्टंट करना अपने साथ साथ लोगों की जान के लिए भी खतरा हो सकता  है. हाल ही में इसी तरह का एक वीडियो बेंगलुरु से सामने आया है जहां एक प्रेमी को अपनी गर्ल फेंड को गोद में लेकर मोटरसाइकिल चलाते देखा गया. वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद बेंगलुरु शहर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई कर दिया है. 

गर्लफ्रेंड को गोद में बैठा कर रिल्स बनाने के चक्कर में कोई जान जोखिम में डाल दे रहा है तो कोई सार्वजनिक जगहों पर पर अश्लीलता फैलाने से भी नहीं चूक रहा. हाल में बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक ब्वॉय फेंड अपनी गर्ल फेंड के चक्कर में बेवकूफी की हद पार कर दी. अपनी प्रेमिका को गोद में बैठा कर व्यस्त मार्ग पर बाइक चला रहा है. 

सड़क पर पीछे से कपल का वीडियो बना लिया था. इसके बाद बाइक के नंबर की जांच करके बेंगलुरु पुलिस ने लड़के को ढूंढ निकाला है. शख्स के खिलाफ येलाहंका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

येलहंका पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति की पहचान 21 साल के सिलंबरसेन के रूप में हुई है, जो एक कैब ड्राइवर है और शामपुरा में एमवी लेआउट का रहने वाला है. उसके खिलाफ धारा 279 आईपीसी और धारा 184, 189, 129, 177 आईएमवी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई 107 सीआरपीसी के तहत होगी.

बेंगलुरु पुलिस ने मोय- मोय सांग के साथ कपल के वीडियो और फिर राइडर की गिरफ्तारी का वीडियो पोस्ट करते हुए बाइकर्स को चेतावनी दी और लिखा- 'अरे रोमांच चाहने वालों, सड़क स्टंट के लिए स्टेज नहीं है! कृपया इसे सभी के लिए सुरक्षित रखें. आइए जिम्मेदारी से सवारी करें.'

वीडियो को बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर भी शेयर किया है.  यह घटना 17 मई को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर हुई थी. वीडियो की शुरुआत में एक महिला बाइकर की गोद में एक तरफ बैठी हुई है और उसके हाथ उसकी गर्दन पर लिपटे हुए हैं.  स्टंट कर रहा युवक बाइक को लेकर फ्लाईओवर से गुजर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक के आगे अपनी गोद में बिठाए हुए है. लड़की बॉयफ्रेंड की गोद में एक साइड होकर बैठी हुई है. लड़की ने अपना एक हाथ बॉयफ्रेंड के गले में डाला हुआ है और बाइक पर मस्ती करते हुए जा रही है.एक शख्स ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मामले को लेकर बेंगलुरु के डीसीपी ट्रैफिक नॉर्थ ने बताया कि "हमने लड़के और उसकी गर्लफ्रेंड का पता लगा लिया है. हम उसके द्वारा पहले से किए गए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों का पता लगाएंगे.