बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जनसंख्या नियंत्रण नीति पर बोले जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी, कहा जबरिया कानून नहीं चलेगा

जनसंख्या नियंत्रण नीति पर बोले जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी, कहा जबरिया कानून नहीं चलेगा

PATNA : बिहार की सियासत में जातीय जनगणना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जदयू की ओर से जहाँ लगातार जातीय जनगणना कराने की मांग की जा रही है. वहीँ भाजपा जातीय जनगणना कराने से पहले जनसँख्या नियंत्रण कानून लाने की बात कर रही है. इसी कड़ी में जनसंख्या नीति पर जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस पर सीधी बात हैं कि बच्चियों को शिक्षित कीजिए. उसके बाद जनसंख्या खुद नियंत्रित हो जाएगी. 

उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर कहा कि कानून बनाने से कुछ नहीं होगा. इसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को शिक्षित करना होगा. बलियावी ने कई राज्यों का हवाला देते हुए यह बात कही हैं, जिसमे यूपी , महाराष्ट्र , कर्नाटक, बंगाल और झारखण्ड का हवाला दिया हैं. 

बलियावी ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर दुनिया के सामने नज़ीर पेश की हैं. इस मामले को लेकर जबरिया कानून नहीं चलेगा. इसके लिए महिलाओं में शिक्षा जरुरी है. 

पटना से रंजन की रिपोर्ट   



Suggested News