बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला लोक जन मार्च, पप्पू यादव की रिहाई की मांग

सासाराम में जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला लोक जन मार्च, पप्पू यादव की रिहाई की मांग

SASARAM : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव फ़िलहाल अपहरण के एक पुराने मामले में जेल में है. उनकी रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के कार्यकर्त्ता लगातार धरना,प्रदर्शन और आन्दोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सासाराम में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर 'लोक जन मार्च' निकाला, जो सासाराम के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा. 

जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल साहब सिंह यादव के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया. इस मौके पर जाप कार्यकर्ताओं ने सासाराम में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी मांग की. इन लोगों का कहना है कि सरकार की विफलताओं के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा. 

बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दिनों जेल में है. उनकी जमानत रद्द हो चुकी है. कार्यकर्ता इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका आरोप है कि दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार कार्य कर रही है. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 



Suggested News