बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एसपी सिंगला को सरंक्षण देने का लगाया आरोप, कहा ब्लैक लिस्टेड करने के लिए देंगे धरना

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एसपी सिंगला को सरंक्षण देने का लगाया आरोप, कहा ब्लैक लिस्टेड करने के लिए देंगे धरना

BHAGALPUR : भागलपुर में सुल्तानगंज से अगुवानी के बीच बनने वाली पुल दूसरी बार धरासाई हो गई है। एक साल पहले भी पुल गिरा था, लेकिन आज तक जांच रिपोर्ट क्यों नहीं आई? पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला को किसका संरक्षण प्राप्त है? आखिर क्यों इसकी फाइल धूल फांक रही है? 


सिंगला कंपनी से सारे पदाधिकारी पैसे लेते हैं। इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए। अगर इसे ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया, तो हम इसके खिलाफ धरना देंगे। भागलपुर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पुल गिरने के बाद नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

पप्पू यादव ने कहा की एक साल पहले भी पुल टूटने के बाद सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की बात आई थी। लेकिन एक साल के बाद भी रिपोर्ट क्यों नहीं आई। कंपनी को कौन सरंक्षण दे रहा है। 

बिहार में 90 फीसदी पुल के निर्माण का जिम्मा सिंगला को दिया गया है। क्या इस घटना के बाद उसे रोका जायेगा। उन्होंने कहा की किसी कीमत पर सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए। रेल हादसा हो या पुल हादसा। इन सबमें सिर्फ नौकरशाह जिम्मेदार होते हैं। जबकि कहीं न कहीं इनके आका नेता लोग होते हैं। 

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट  

Suggested News