JHARKHAND NEWS: स्वास्थ्य मंत्री ने किया नये सदर अस्पताल में सीटी स्कैन व्यवस्था का शुभारंभ, पूरे संथाल परगना को मिलेगा लाभ

देवघर: स्वास्थ्य सुविधाओं को दिन-प्रतिदिन सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के नये सदर अस्पताल परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सीटी स्कैन व रेडियोलॉजी की सुविधा का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दिन प्रतिदिन बेहतर करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। साथ ही सभी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। 

मौके पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर सदर अस्पताल देवघर में रेडियोलॉजी, सीटी स्कैन जांच का शुभारंभ किया गया। जिले के साथ पूरे संथाल परगना के लिए सिटी स्कैन जांच केंद्र का सौगात राज्य सरकार द्वारा दिया गया। इसके अलावे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर लोगो को जांच की सुविधा दी जाएगी। साथ ही बीपीएल कार्ड धारियों की निःशुल्क जांच की सुविधा रहेगी।

इस दौरान मंत्री अल्पसंख्यक, कल्याण तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग हफीजुल हसन, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दूबे, देवघर विधायक नारायण दास, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, मणिपाल हेल्थ मैप के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के चिकित्सक एवं विभिन्न राजनैतिक दल के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Nsmch
NIHER