बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनावी धारा के लिए मांझी की तैयारी, हम के राष्ट्रीय परिषद में हो रही चर्चा

चुनावी धारा के लिए मांझी की तैयारी, हम के राष्ट्रीय परिषद में हो रही चर्चा

PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी साल एनडीए से अलग होकर महागठबंधन का हिस्सा बने मांझी अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की चुनावी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।

राष्ट्रीय परिषद में बन रही रणनीति

चुनावी तैयारी और संगठन पर चर्चा के लिए हम के राष्ट्रीय परिषद की आज अहम बैठक हो रही है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कर रहे हैं। उनके अलावा इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अजीत कुमार, अनिल कुमार, एमएलसी संतोष सुमन सहित राष्ट्रीय परिषद के अन्य सदस्य शामिल हैं।

दलित हितों को आगे रखकर तैयारी

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्पष्ट तौर पर ऐलान किया कि उनकी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता बिहार भर में दलित हितों को ध्यान में रखकर संघर्ष करेगा। मांझी ने कहा कि एनडीए के कुछ नेता दलितों को गुमराह कर सत्ता वापसी की तैयारी में हैं। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ऐसे नेताओं के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगा।

Suggested News