लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायाधीश ने किया दौरा, इस दिन होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

MUZAFFARPUR: लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर का दौरा किया है। बता दें कि, आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने वाली है। जिसे सफल बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश संदीप अग्निहोत्री ने आज कोर्ट परिसर में दोनों एसोसियेशन का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से मिलकर लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आग्रह किया। सभी अधिवक्ताओं ने भी एक स्वर में कहा कि हमलोग लोक अदालत को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे तथा ज्यादा-से-ज्यादा मुकदमे के निपटारे के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे।

विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश संदीप अग्निहोत्री ने आम जनों से भी आग्रह किया हैं कि वे ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में लोक अदालत में भाग लेकर सुलह योग्य मामलों का निपटारा करने का प्रयास करें। 

इस दौरान दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।