बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जस्टिस निखिल एस कारियल एवं जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी को पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की अनुशंसा, कॉलेजियम की बैठक में हुआ निर्णय

जस्टिस निखिल एस कारियल एवं जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी को पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की अनुशंसा, कॉलेजियम की बैठक में हुआ निर्णय

पटना. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस निखिल एस कारियल एवं जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी को पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की अनुशंसा की है। भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निखिल एस. कारियल का जन्म 9 मई 1974 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1998 में बार काउंसिल ऑफ़ गुजरात के साथ एक वकील के रूप में नामांकन किया और सेवा कानून, नागरिक और आपराधिक कानूनों के क्षेत्रों में अभ्यास किया। उनकी नियुक्ति 4 अक्टूबर 2020 को गुजरात हाईकोर्ट के जज के रूप में की गई थी।

जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी वर्तमान में तेलंगाना हाईकोर्ट के जज हैं। उन्होंने जुलाई 1990 में वकालत शुरू की और उन्हें 26 अगस्त 2019 को तेलंगाना हाईकोर्ट का जज बनाया गया। गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट में 53 जजों के कुल स्वीकृत पद है, जिसमें केवल 34 जज कार्यरत हैं और 19 जजों के पद रिक्त हैं।

Suggested News