बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली में बेचने के लिए जमा कर रहे थे स्टॉक, पुलिस ने कुल 4700 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद

होली में बेचने के लिए जमा कर रहे थे स्टॉक, पुलिस ने कुल 4700 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद

मोतिहारी: होली में बेचने के लिए शराब कारोबारियों ने पूर्वी चम्पारण में शराब का स्टॉक करना शुरु कर दिया है। शराब को लाकर उसे जगह-जगह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

जिले के तुरकौलिया थाना पुलिस ने जमीन के अन्दर छिपाये गये 12 ड्रामों को बरामद किया है। इन ड्रॉमों से पुलिस ने 24 सौ लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया है। बरामद स्प्रीट को कारोबारी शराब के रुप में होली में बेचते। पुलिस ने जमीन के अन्दर से मिट्टी में दबाकर रखें स्प्रीट को बरामद किया है। वहीं इधर रधुनाथपुर थाना पुलिस ने पीकअप से 11 ड्रामों को जब्त किया है.  जिसमें 23 सौ लीटर कच्चा स्प्रीट था.

रधुनाथपुर थाना ने सपही पंचायत के मझरियां गांव से बरामद किया है. साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।

Suggested News