कलयुगी चाचा ने रिश्तों को किया कलंकित, दो सगी भतीजियों का किया बाजार में सौदा

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के SSB और AHTU ने दो लड़कियों का रेस्क्यु किया है। इन दोनों लड़कियों को उनके सगे चाचा ने आर्केस्ट्रा संचालक को 50 हजार रुपये में बेच दिया था। वहीं पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों पीड़िता का रेस्क्यु कर लिया है। और साथ ही आर्केस्ट्रा संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय व 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल के द्वारा एनसीपीसीआर के निर्देश पर नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रखई गांव के एक आर्केस्ट्रा संचालक के यहां छापामारी में एक नाबालिग और एक व्यस्क महिला को रेस्क़्यू किया गया ।

इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय और  47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल को सूचना मिली थी कि एक आर्केस्ट्रा में दो लड़कियों के साथ मारपीट और बलात्कार किया जा रहा है। साथ ही मना करने पर हथियार दिखा कर धमकी दे कर नशे की दवाई दे कर नशे की हालात में उनका बलात्कार किया जाता था।  इस सूचना पर सूचना मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल द्वारा बेतिया पुलिस थाना, महिला थाना, एनजीओ मिशन मुक्ति  फॉउंडेशन , रेस्क्यू  फॉउंडेशन, प्रयास जुवेनाइल, CWC बेतिया, चाइल्डलाइन बेतिया के साथ एक संयुक्त रेस्क्यु अभियान चलाया गया। 

बता दें कि, पुलिस ने राज्य के शिकारपुर थाना अंतर्गत रखई गांव में आर्केस्ट्रा का चारों तरफ घेराबंदी किया। जिसमें एक नाबालिग और एक व्यस्क महिला को रेस्क़्यू किया गया। जिसको देखते हुए आर्केस्ट्रा संचालक अबरार गद्दी ने भागने कि कोशिश की किंतु उसे पकड़ा गया। साथ ही उसके पास से एक हथियार (कट्टा) भी बरामद किया गया। काउंसिलिंग में पीड़िता द्वारा बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उसे जबरन अश्लील नृत्य के लिए भेजता था। 

Nsmch
NIHER

वहीं,  पीड़िता ने यह भी बताया कि संचालक और उसके दो भाई उसको नशीली पदार्थ को सेवन कराते थे और प्रतिदिन नशे मे पीड़िता का बलात्कार करते थे। पीड़िता को उसके चाचा के द्वारा 50 हजार में आर्केस्ट्रा संचालक के पास बेचा गया था। पीड़ित लड़िकयों का मेडिकल करा कर आर्केस्ट्रा संचालकों पर शिकारपुर थाना में FIR दर्ज कराया जा रहा हैं। जिसके पीड़िता लड़कियों को आश्रय गृह भेजा जायेगा।