बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केंद्रीय विद्यालय में जल्द ही लागू होगा नया ड्रेस, अब खादी की यूनिफार्म में दिखेंगे केवीएस के बच्चे

केंद्रीय विद्यालय में जल्द ही लागू होगा नया ड्रेस, अब खादी की यूनिफार्म में दिखेंगे केवीएस के बच्चे

देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आने वाले दिनों में खादी की यूनिफार्म में नजर आएंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने स्कूलों के यूनिफार्म में बदलाव की योजना बनाई है। जिस पर तेजी से काम भी शुरु कर दिया है। पिछले दिनों इसे लेकर खादी इंडिया के साथ बैठक भी की है। बता दें कि देश में मौजूदा समय में करीब 1200 केंद्रीय विद्यालय हैं जिसमे लाखों बच्चे पढ़ते हैं।

बताया जा रहा है कि ये फैसला महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर लिया गया है। ये केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से बापू को श्रद्धाजंलि है। बच्चों को मिलने वाली नई यूनिफार्म खादी की होगी जिससे बच्चों को गर्मी कम लगेगी और पसीने भी कम आयेगा। 

केंद्रीय मंत्री एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुरोध पर अब सीबीएसई ने भी बच्चों को खादी पहनाने का सुझाव दिया है। सीबीएसई ने भी देशभर के सभी सीबीएसई स्कूलों को एक सुझाव दिया, जिसमें बताया कि महीने में कम से कम दो दिन ऐसे तय करें, जब बच्चों को खादी के कपड़े में आने के लिए प्रोत्साहित करें। बताया जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय में जल्द ही नया ड्रेस लागू कर दिया जाएगा।


Suggested News