बिहार के पटना से 11 हजार किलोमीटर दूर है एक और पटना, जानिए दोनों का कनेक्शन

बिहार की राजधानी पटना को तो आप जानते ही है लेकिन क्या आपको पता है की पटना से 1100 किलोमीटर दूर भी एक पटना है जो हमारे पटना से काफी अलग है. कहा जाता है न की एक चेहरे के 7 लोग होते है तो वैसे ही एक नाम के कई जगह भी होते हैं. बिहार पटना से 11 हजार किलोमीटर दूर इस जगह पर जाने का ड्रीम अधिकतर लोग देखते है.
हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड के पटना की. जैसे अपने बिहार का पटना पूरे भारत में पॉपुलर है उससे भी ज्यादा स्कॉटलैंड का यह पटना गांव पूरे देश में मशहूर है। वजह है यहां की खूबसूरती। एक बार आप इस गांव की तस्वीरें देख लेंगे तो इसके दीवाने हो जाएंगे। बिहार के पटना और स्कॉटलैंड के पटना में एक कनेक्शन भी है.
स्कॉटलैंड के राजनीतिज्ञ विलियम फुलरटन ने 19वीं सदी में स्कॉटलैंड के इस कस्बे की नींव रखी थी और इसका नाम पटना रखा गया। इसके पीछे का कारण भी कम दिलचस्प नहीं है। फुलरटन का जन्म भारत के बिहार की राजधानी पटना शहर में हुआ था. उनके पिता पटना में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी एक सैन्य अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे.
स्कॉटलैंड लौटने के बाद अपने एस्टेट के कोलफिल्ड्स में काम करने वाले मजदूरों को हाउसिंग सुविधा मुहैया कराने के दौरान उन्होंने इस गांव की स्थापना की। इस गांव में मौजूद हर व्यक्ति को पता है कि इसका नाम पटना, बिहार के पटना पर ही रखा गया है.
बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. स्कॉटलैंड के पटना में भी हर साल 22 मार्च को धूम-धाम से बिहार दिवस मनाया जाता है. इसी दिन ब्रिटिश सरकार ने 1912 में बंगाल प्रेजिडेंसी से अलग बिहार प्रदेश का गठन किया था.