बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लखीसराय में कुख्यात मनीष कुमार हथियार के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

लखीसराय में कुख्यात मनीष कुमार हथियार के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

LAKHISARAI : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार ने फरार वारंटियों के लिए समकालीन अभियान चला रखा है. वहीँ अवैध देशी एवं विदेशी शराब और अवैध हथियार बरामदगी का निर्देश दिया गया है. 

इसी कड़ी में बड़हिया थाना क्षेत्र में जैतपुर गांव के पास एनएच 80 पर स्थित बंद रिमझिम होटल को घेराबंदी किया गया. जहाँ अंतरजिला कुख्यात अपराधकर्मी एवं दर्जन मामले में फरार वांछित अपराध कर्मी चुन्नु कुमार ऊर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. 

उसके पास से पुलिस ने  7.65 एमएम का देशी पिस्टल, लोडेड मैग्जीन और एक खाली मैगजीन बरामद किया गया. जबकि चौकी पर सोया एक अपराधी भागने में सफल रहा. डीएसपी रंजन कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी अंतर जिला अपराधकर्मी है और फरारी वारंटी है. 

जिसपर मरांची थाना में पुलिस मुडभेड़ एवं बड़हिया थाना में लगभग एक दर्जन मारपीट, सड़क लूट सहित अनेक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि समकालीन अभियान के तहत यह कामयाबी मिली है. मौके पर थानाध्यक्ष डीके पाण्डेय, पुलिस अवर निरीक्षक ज्योतिष कुमार दास, प्रशिक्षु दरोगा संजीव कुमार उपस्थित थे. 

लखीसराय से कमलेश कुमार की रिपोर्ट  


Suggested News