बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बोलने में चूके ललन सिंह ! कहा- 2020 का विस चुनाव याद करिए...PM ने 42 सभाएं की और सीटें मिली 53, रिजल्ट के बाद अमित शाह 'बिल' में घुस गए थे

बोलने में चूके ललन सिंह ! कहा- 2020 का विस चुनाव याद करिए...PM ने 42 सभाएं की और सीटें मिली 53, रिजल्ट के बाद अमित शाह 'बिल' में घुस गए थे

PATNA: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज एक साथ पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर चिराग पासवान,आरसीपी सिंह,सुशील मोदी पर हमला बोला। हालांकि BJP नेताओं पर हमला बोलने के दौरान वे चूक गये. बात तो विधानसभा चुनाव 2015 की कर रहे थे, लेकिन बोल रहे थे 2020 विस चुनाव. वैसे 2020 चुनाव में पीएम मोदी और शाह तो नीतीश कुमार की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. ललन सिंह बीजेपी नेताओं को 2015 का चुनाव याद करा रहे थे लेकिन बोल रहे थे 2020. 2015 के विस चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार से अलग होकर चुनाव लड़ी थी. पीएम मोदी और शाह ने धुंआधार प्रचार किया था. इसके बाद भी बीजेपी 53 सीटों पर सिमट गई. तब महागठबंधन की सरकार बनी और नीतीश सीएम और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने थे

चुनाव बाद बिल में घुस गये थे 'शाह'

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि ''जरा 2020 का विधानसभा चुनाव याद कर लीजिए''. 2020 के चुनाव में इस देश के प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव में 42 आम सभाएं की थी. सीटें मिली 53. उनके नंबर-2 के नेता गृह मंत्री अमित शाह, उन्होंने भविष्यवाणी किया था कि जिस दिन गिनती होगी उस दिन इतने बजे नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और इस्तीफा देंगे. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.ललन सिंह ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि वोट की गिनती जब हुआ तो बोलने का मौका ही नहीं मिला,बिल में घुस गए. बीजेपी नेताओं को जो बोलना है वह बोलते रहें. 6 तारीख का इंतजार करिए,उस दिन सबकुछ साफ हो जायेगा कि बीजेपी का क्या हाल है. 

आरसीपी और चिराग पर कसा तंज 

ललन सिंह ने चिराग पासवान के बारे में कहा कि हम पहले से ही कह रहे हैं उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने यूज किया. जिस तरह से हमारे पार्टी के एक एजेंट(आरसीपी) को यूज किया था उसी तरह से बीजेपी ने चिराग पासवान और उनकी पार्टी को यूज किया. चिराग पहले से ही अंदर में बीजेपी से मिले हुए थे.


Suggested News