Bihar Land Survey: बिहार में टाइटल सूट वाली जमीन का भी होगा सर्वेक्षण, रैयतों को मिलेगी राहत
Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने जमाबंदी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब टाइटल सूट वाली जमीन का भी सर्वेक्षण किया जाएगा और रैयतों को कई आवश्यक दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि जिस भूमि पर टाइटल सूट का मुकदमा चल रहा है, ऐसी भूमि को जिसके नाम से वर्तमान में राशिद कट रही है, उसी रैयत के नाम से खतियान बनाया जायेगा।
बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि अभी विभाग स्तर से कोई कागजात यानी प्रपत्र जमा करने के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। हालांकि उन्होंने कहा कि घोषणा होने के एक महीने तक रैयत को प्रपत्र जमा करने के लिए समय दिया गया था, लेकिन अभी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए कैमूर जिले में 311 अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती की गयी है। इसमें आठ विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 16 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो व 287 विशेष सर्वेक्षण अमीन की तैनाती जिले में की गयी है। नगर पंचायत व नगर पर्षद क्षेत्र को छोड़ कर जिले के सभी प्रखंडों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।
ये बदलाव रैयतों के लिए कई तरह से फायदेमंद होंगे। उन्हें अब कई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनकी समय और धन की बचत होगी। इसके अलावा, ये बदलाव जमाबंदी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएंगे