बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी सदन में प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष की मांग- मुआवजा दे सरकार

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी सदन में प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष की मांग- मुआवजा दे सरकार

PATNA:  बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इस सत्र में जहरीली शराब से हुई मौत का मुद्दा छाया रहा। आज अंतिम दिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजे को लेकर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब से हो रही मौत पर विपक्ष गरम है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जहरीली शराब से मौत के बाद परिजनों को मुआवजा मिले। इसकी न्यायिक जांच हो. साथ ही सदन में शोक जताया जाय. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरे ऊपर टिप्पणी की गई ,कहा गया कि उनके रिश्तेदार के यहां से शराब पकड़ा गया. यह बिल्कुल ही गलत है। सदन में जो बातें उठी थी,उसे प्रोसिडिंग से हटाई जाय।

प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही सवाल-जवाब शुरू हुआ विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए हंगामा-नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गये। भाजपा विधायक जहरीली शराब कांड में परिजनों को मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान वेल में पोस्टर लहराते देख स्पीकर ने मार्शल से पोस्टर हटाने को कहा। 





Suggested News