बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा सुप्रीमो बिहार में जला रहे बिहार1st-बिहारी1st का चिराग, सूबे को शिखर पर पहुंचाना है मकसद

लोजपा सुप्रीमो बिहार में जला रहे बिहार1st-बिहारी1st का चिराग, सूबे को शिखर पर पहुंचाना है मकसद

PATNA: लोजपा सुप्रीमो और जमुई के सांसद चिराग पासवान बिहार 1st-बिहारी 1st यात्रा  पर हैं.यात्रा के क्रम में वे जिलों में जा रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं।पूरे बिहार में यात्रा के बाद 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में लोजपा की बड़ी रैली होगी।

अपने दौरे के क्रम में वे लगातार स्थानीय लोगों से मिल रहे हैं,जनसभा कर रहे हैं और ज्वलंत मुद्दों को उठा रहे हैं।बात चाहे दारोगा अभ्यर्थियों की हो या फिर नियोजित और टीईटी शिक्षकों की,इन सभी मुद्दों को अपने Bihari1st विज़न डॉक्युमेंट में शामिल करने की बात कही है।लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की सभा में हरेक जिलों में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी दिखने को मिल रही है।जिस जिला में वे जा रहे हैं वहां के स्थानीय लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखता है।जिस जगह पर सभा होती है वहां के लोगों में बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट यात्रा को लेकर उत्साह है।

शिवरात्री के दिन से हुई है यात्रा की शुरूआत

बता दें कि चिराग पासवान 21 फऱवरी शिवरात्री के दिन से यात्रा पर हैं।वे सबसे पटना से चलकर वैशाली पहुंचे उसके बाद मुजफ्फरपुर।यात्रा से उत्साहित चिराग पासवान लगातार उन मुद्दों को उठा रहे हैं जिस पर सरकार की नजर नहीं जा रही है।बात चाहे डायल 100 की हो या फिर अन्य मुद्दों की।चिराग अपनी सभा में कह रहे हैं कि वे उन मुद्दों को उठाकर एक तरह से सरकार की मदद हीं कर रहे हैं।वे अपनी हर सभा में कह रहे हैं कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 100 नम्बर को दुरुस्त करना हीं होगा।

किसानों की समस्या पर भी फोकस

किसानों की आय दोगुनी हो इसको लेकर भी चिराग पासवान के समक्ष सुझाव आए हैं।उन्होंने कहा कि किसानों के इस मुद्दे को लोजपा बिहार1st-बिहारी1st विजन डॉक्यूमेंट में शामिल करेगी।लोजपा ने यह भी मांग किया है कि 0 परसेंट पर किसान क्रेडिट कार्ड  का लाभ दिया जाए।

बिहार को नंबर-1 पर लेकर जाना है मकसद

चिराग पासवान अपनी हर सभा में कहते हैं कि बिहार कैसे फर्स्ट हो इस पर हम सबको काम करना है।इस यात्रा का मकसद भी यही है कि बिहार को नंबर-1 पर लेकर जाना।चिराग पासवान ने यह भी कहा है कि जात-पात या धर्म-मजहब की जगह विकास पर बिहार का चुनाव हो इसलिए सभी पार्टियों को अपना मेनिफेस्टो जारी करना करना चाहिए।उन्होंने कहा है कि समय रहते सभी दलों को घोषणा पत्र जारी करना चाहिए।ताकि बिहारवासियों को सोंच-समझ कर उम्मीदवार को आशीर्वाद देने का समय मिले।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर

लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरूष करार दिया.वे अपनी हर सभा में कहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।जहां कहीं कुछ कमियां उसे हमलोग सामने लाकर सरकार तक पहुंचा रहे हैं।चिराग ने कहा है कि आज हम विकसित बिहार की बात करते हैं तो इसका कारण नीतीश कुमार हैं.हमने बार-बार कहा है कि हमारे नेता नीतीश कुमार हैं .

Suggested News