बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉक डाउन का उल्लंघन करना दुकानदारों को पड़ा महंगा, कई दुकानें सील

लॉक डाउन का उल्लंघन करना दुकानदारों को पड़ा महंगा, कई दुकानें सील

NAWADA : नवादा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासनिक सख्ती जारी है। सोमवार को नवादा बाजार में 11 दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं विभिन्न चौक-चौराहों पर दो पहिया वाहनों की जांच की गई। सदर एसडीएम, एसडीपीओ,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की देखरेख में कार्रवाई की गई। 

इस दौरान अधिकारियों ने घूम-घूमकर पूरे बाजार का भ्रमण किया और लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की कड़ी हिदायत दी। कई दुकानदार बंद शटर के अंदर कारोबार कर रहे थे। वैसी दुकानों के शटर खुलवा कर जांच की गई। जिसमें दुकानों के अंदर ग्राहक मिले। अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन का असर दिख रहा है। मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। 

लेकिन अभी भी लोगों को पूरी सजगता और सतर्कता बनाए रखने की जरुरत है। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने में मदद करें। एक सजग और जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय दें। लॉकडाउन में अपनी दुकानों को बंद रखें। हालांकि यदि जानकारी मिल रही है तो पर यह अधिकारी के आदेश पर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट


Suggested News