वैशाली में चिराग की रैली से गांव-गांव घूमकर लोगों को जोड़ने में जुटे लोजपारा प्रभारी संजय कुमार सिंह, लोगों से की साथ देने की अपील

वैशाली में चिराग की रैली से गांव-गांव घूमकर लोगों को जोड़ने

HAJIPUR : शुक्रवार को  लोक जनशक्ति (रामविलास) की एक बैठक का आयोजन वैशाली लोक सभा के वैशाली विधानसभा अन्तर्गत चकअहलदाद पंचायत मे पंचायत अध्यझ संतोष कुमार के आवास पर हुआ। इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे पार्टी के प्रदेश के प्रचार प्रसार प्रमुख सह मुजफ्फरपूर जिला संगठन प्रभारी संजय कुमार सिंह उपस्थित हुए। 

इस बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने पार्टी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।इसके साथ साथ उन्होने पार्टी द्वारा हाजीपूर के अक्षयवट राय स्टेडियम मे 16जनवरी को आयोजित संकल्प महासभा मे सभी लोगो को आमंत्रित किए। इस बैठक को वैशाली प्रखण्ड के संगठन प्रभारी डॉक्टर रजनिश कुमार ने सम्बोधित किया और अपने पार्टी के संकल्प और अपने नेता चिराग पासवान जी के बारे मे लोगो को बताया।

इस बैठक मेवैशाली प्रखण्ड अध्यझ अनिल पासवान, मदरना पंचायत अध्यझ डॉक्टर अवधेश कुमार,प्रखण्ड महासचिव अशोक साहभी उपस्थित हुए। इसके बाद आदरनिय संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे प्रखण्ड प्रभारी रजनिश कुमार, प्रखण्ड अध्यझ अनिल पासवान, मदरना पंचायत अध्यझ डॉक्टर अवधेश कुमार, चकअहलदाद पंचायत अध्यझ संतोष कुमार, फुलाढ पंचायत अध्यझ गुप्तेश्वर साह, प्रखण्ड महासचिव अशोक साह के साथ साथ दर्जनो लोगों ने वैशाली लोक सभा के वैशाली विधान सभा के चकअहलदाद पोखर चौक, मंसूरपूर बाजार,दुमदुमा चौक,दाउदनगर बाजार एवं वैशाली प्रखण्ड कार्यालय बाजार पर घूम-घूम कर सभी लोगो को पार्टी  द्वारा16जनवरी को हाजीपुर मेआयोजित संकल्प महासभा मे शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौपा।सभी लोगो ने संकल्प महासभा मे आने के लिए अपना सहमति दिया ।

Nsmch

पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प महासभा और पार्टी के नेता चिराग पासवान जी के प्रति लोगों में भारी उत्साह का वातावरण दिखा।

Editor's Picks