NAWADA : नवादा में प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे प्रेमी की जमकर पिटाई की गई है लहू लोहान अवस्था में आपातकालीन सेवा की पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बिहार शरीफ से नवादा आए एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है। और भगाने के दौरान युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया है। जहां घायल युवक की पहचान बिहार शरीफ के रहने वाले संजीव कुमार के रूप में किया गया। वही 112 की पुलिस ने संजीव को इलाज करने के बाद नवादा के नगर थाना के हवाले कर दिया है।
संजीव कुमार ने बताया कि नवादा हम अपने प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही नवादा के संकट मोचन के पास हम ई रिक्शा से उतरे इस दौरान मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। हमें कुछ समझ में नहीं आया और उसे मारपीट के दौरान मैंने एक लड़का को पहचान लिए है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी बाइक से भाग गए। और भगाने के दौरान हमें हाथ में चाकू मार कर घायल कर दिया। इसके बाद 112 के आपातकालीन सेवा पुलिस के द्वारा हमें अस्पताल में भर्ती कराया और फिर मेरी इलाज की गई है।
अब युवक को क्यों चाकू मारा इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। वहीं युवक ने बताया कि फरवरी से हमारी मोहब्बत है।और हमें फोन पर लड़की ने मिलने के लिए बुलाई थी। लेकिन जैसे ही ई रिक्शा से हम संकट मोचन के पास उतरे इस दौरान मेरे साथ मारपीट की गई है। पुलिस की गाड़ी देखते ही बाइक पर सवार लोग भागने लगे और भगाने के क्रम में मेरे पर चाकू चला दिये और इस दौरान मेरा हाथ का हथेली कट गया है।