बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'महादेव देख रहे हैं भाजपा कैसे महिलाओं को धोखा दे रही है'... एलपीजी की कीमत मात्र 100 रुपए कम करना विपक्ष ने बताया धोखा

'महादेव देख रहे हैं भाजपा कैसे महिलाओं को धोखा दे रही है'... एलपीजी की कीमत मात्र 100 रुपए कम करना विपक्ष ने बताया धोखा

पटना. महिला दिवस पर रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपए प्रति सिलेंडर कम करने के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद विपक्ष ने इसे धोखा करार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एलपीजी की कीमतों में 100 रुपए कमी का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि "महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा"।

सपा ने बताया धोखा : एलपीजी में मात्र 100 रुपए की कमी करने के फैसले को अब विपक्ष छलावा बता रहा है. महाशिवरात्रि होने के कारण भाजपा को शिव शंकर के नाम पर घेरते हुए विपक्षी दलों ने तंज कसा कि 'महादेव देख रहे हैं भाजपा कैसे महिलाओं को धोखा दे रही है'. समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा, 'महादेव देख रहे हैं कि लोगों को (बीजेपी सरकार द्वारा) कैसे धोखा दिया जा रहा है. सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी को न केवल गांवों के 'प्रायोजित हिस्से' का दौरा करना चाहिए, बल्कि वास्तव में जाकर देखना चाहिए कि 'उज्जवला योजना' कैसे एक धोखा है.' उन्होंने कहा, 'महिलाएं आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं और हमारे समाज में भी उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. इसलिए जब तक आप उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत नहीं बनाएंगे, तब तक समाज का विकास नहीं होगा.'

चुनाव में आई याद : एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि 'एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये कम करने का फैसला राजनीतिक है और यह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया है। सुले ने कहा कि मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। आप टाइमिंग देखिए। वह बीते 9 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने पहले इस बारे में नहीं क्यों नहीं सोचा? जब चुनाव आ रहे हैं और अगले पांच-छह दिनों में इनका एलान हो जाएगा, तो ये एक जुमला है और ये बात सब जानते हैं।'

 मोदी का जुमलाः कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'महिला दिवस पर पीएम मोदी का जुमलाः एलपीजी की कीमतों में 100 रुपये की कमी की गई है और यह अब 823 रुपये पर है। थोड़ा पीछे जाएं तो 2014 में डॉ. मनमोहन सिंह ने सिलेंडर पर 600 रुपये की सब्सिडी दी और तब कीमत 641 रुपये थी।'

Suggested News