महिला पहलवानों के लिए महागठबंधन का कैंडल मार्च नहीं होगा स्थगित, रितु जायसवाल ने बतायी बड़ी वजह

PATNA : बालासोर रेल हादसे के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है।भाजपा सहित लगभग तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। ऐसे में महागठबंधन की तरफ से आज महिला पहलवानों के समर्थन में आज कैंडल मार्च निकाले जाना है। जिसको लेकर राजद नेत्री रितु जायसवाल ने साफ कर दिया है कि कार्यक्रम स्थगित नहीं किया जाएगा।
न्यूज4नेशन के साथ बातचीत के दौरान राजद नेत्री रितु जायसवाल ने कहा भाजपा ने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित किए क्योंकि उनके पॉलटिकल इंवेट होंगे, कल्चरल इंवेट होंगे, पार्टी इंवेट होंगे। लेकिन हमारा कार्यक्रम इवेंट नहीं है। हमारा कार्यक्रम उन महिला पहलवानों के लिए है, जो हमारे देश के लिए मेडल लेकर आए। जिन्होंने देश का मान बढ़ाया, लेकिन आज अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं।
प्रधानमंत्री को बताया गूंगा बहरा
रितु जायसवाल ने बताया आज देश में न खेल मंत्री हैं, न रेल मंत्री हैं, सिर्फ गूंगा बहरा प्रधानमंत्री है, जो सिर्फ मन की बात करता है. लेकिन उनके मन में इन बेटियों के लिए कोई सम्मान नहीं है। आज उन बच्चियों के साथ महागठबंधन के साथ खड़े हैं।
हादसे पर जताया दुख
रितुु जायसवाल ने इस दौरान बालासोर रेल हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा जो लोग इस हादसे में चले गए, उन्हें मेरी श्रद्धांजलि है। साथ ही जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके साथ भी मेरी संवेदनाएं है।