बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल निर्माण के लिए टेंडर जारी, 42 माह में पूरा होगा काम...

महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल निर्माण के लिए टेंडर जारी, 42 माह में पूरा होगा काम...

पटनाः महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल के निर्माण को लेकर टेंडर जारी हो गया है।निविदा की अंतिम तारीख 3 अक्टूवर है।करीब तीन हजार करोड़ रू की लागत से बनने वाली इस पुल को 42 माह में पुरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पटना के गायघाट से हाजीपुर के बीच 14.50 किमी लंबा फोरलेन पुल का निर्माण होगा।बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि इस पुलिस का 10 साल तक मेंटेनेन्स की जिम्मेवारी संबंधित एजेंसी की होगी।

महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम बनने वाला पीएम पैकेज का पार्ट होगा।इसके बन जाने से उत्तर बिहार की कनेक्विटी बढ़ेगी और पटना में गायघाट से उतत्र में हाजीपुर के बीच 8 लेन के अप-डाउन सड़क की सुविधा मिलेगी।

नया सेतु 4 लेन का होगा जो पुराने पुल से 38 मीटर सेंटर-टू सेंटर की दूरी पर होगा।पटना की ओर अप्रेच में 1 आरओबी,2 भीयूपी एवं 1565 मीटर लंबा एलिवेटेड पथ होगा।

Suggested News