MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में उस समय अफरा तफरी मच गया। जब नगर निगम के कर्मचारी के द्वारा नाला की सफाई के दौरान अचानक हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन फट गया और गैस लीक होना शुरू हो गया। जिससे वहां पर मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसके बाद तत्काल इस बात की सूचना इंडियन ऑयल के कर्मियों को दिया गया। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल गैस रिसाव को रोक दिया गया और पाइपलाइन का वर्क शुरू कर दिया। नहीं तो शहरी क्षेत्र के इलाके में इस घटना के बाद एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन समय रहते इंडियन ऑयल के कर्मियों ने गैस रिसाव को बंद कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
बताया जा रहा है कि नगर निगम के सफाई कर्मी बारिश की वजह से लगातार नालों की सफाई कर रहे हैं। इसी दौरान मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के हाथी चौक के समीप नगर निगम के सफाई कर्मचारी जेसीबी के साथ नल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उसे जगह से गुजर रहे इंडियन ऑयल के हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन गुजरा हुआ था। जो जेसीबी से सफाई के दौरान टूट गया और अचानक पाइप टूटते ही गैस का फब्बारा छोड़ने लगा। गैस का इस तरीके के फब्बारा छोड़ने से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई।
इसी बीच इस घटना को देखकर नगर निगम के सफाई कर्मी वहां भाग निकले। लोगों ने इस बात की सूचना तत्काल इंडियन ऑयल के टोल फ्री नंबर पर दी। उसके बाद इंडियन ऑयल के मेंटिनेस मैनेजर सहित उनके अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पहले गैस के रिसाव को बंद किया। उसके बाद पाइप लाइन का रिपेयरिंग करना शुरू कर दिया। नगर निगम के इस लापरवाही के कारण शहर में आज एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन लोगों की सूझबूझ और इंडियन ऑयल कर्मियों के सूझबूझ से एक बार हादसा होने से बचा लिया गया। नहीं तो जिस हिसाब से गैस रिसाव हो रहा था। उस इलाके में आग तांडव मचा सकती थी।
पूरे मामले को लेकर इंडियन ऑयल के ऑपरेशन मेंटेनेंस इंचार्ज राजीव झा ने बताया जिस हिसाब से नगर निगम के सफाई कर्मियों के लापरवाही की है। इससे एक बड़ा दुर्घटना हो सकता था। लेकिन तत्काल गैस रिसाव को बंद कर रिपेयरिंग वर्क शुरू किया गया। सफाई करने के पहले नगर निगम के कर्मचारियों को पाइप का ध्यान रखना चाहिए था। क्योंकि हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन गुजरता है और इसके फटने से एक बड़ा दुर्घटना हो सकता है। इसलिए जगह-जगह पर टोल फ्री और उस एरिया की इंचार्ज का नंबर भी लिखा गया है। किसी भी तरह का कोई कार्य करना हो तो फोन से पहले संपर्क कर ले। लेकिन इन लोगों ने कोई संपर्क नहीं किया और सफाई के दौरान हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन तोड़ दिया गया।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट