बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने पर बोले कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, कहा यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है

मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने पर बोले कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, कहा यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है

PATNA : बिहार में सरकार की गठन के लगभग दो महीने से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यह कहीं न कहीं सरकार की नाकामी को दर्शाता है. 

उन्होंने कहा की एनडीए के आपस में मिलजुल नहीं रहने के कारण आपसी मतभेद हो रहे हैं. यही कारण है कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है. वहीं उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी कहा कि सरकार को तत्काल बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है. उन्होंने कहा की सरकार बिहार में सुशासन की सरकार बताती हैं, जो आज पूरी तरह विफल नजर आ रही है. 

30 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में कांग्रेस की भूमिका के रूप में उन्होंने बताया कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा की एमएसपी को लेकर जो लड़ाई चल रही है. सरकार को उसे वापस लेना होगा. उन्होंने कहा की कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास भी लगातार बिहार दौरे पर है और वह पदयात्रा के साथ-साथ किसानों की समर्थन में जुटे हुए हैं. 

पटना से बंदना शर्मा की रिपोर्ट 



Suggested News