मसौढ़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

Patna: मसौढ़ी में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के केलहुचक मुहल्ले में एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है.
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मसौढ़ी थाने के एस आई जावेद अहमद खान के नेतृत्व में एक टीम ने सूचना वाले स्थान पर दल बल के साथ छापेमारी की जिसमें युवक सन्नी कुमार को हथियार के साथ रंगे हाथ दबोच लिया गया. गिरफ़्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक फाइटर और दो मोबाईल बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. ताकि उसके मंसूबों का पता लगाया जा सके. फिलहाल जिस तरह से इन दिनों मसौढ़ी में अपराध बढ़े हैं ऐसे में पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.