बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौसम विभाग का अलर्ट, आज से आंधी-तूफान की आशंका

मौसम विभाग का अलर्ट, आज से आंधी-तूफान की आशंका

पटना : मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने सोमवार से दो दिनों तक पटना सहित पूरे बिहार में आंधी -पानी का हाई अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती बारिश के साथ तेज हवा भी चलने का अनुमान है. वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी का तापमान छह डिग्री गिरा है. 

शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से घट कर 26 और न्यूनतम तापमान 19 से गिर कर 13 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. रविवारकी सुबह से तेज हवा चलने लगी है. हवा में ठंडक रहने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में तेज हवा और बारिश की 26 फरवरी तक रहने का अनुमान है. 

आंधी-पानी के अनुमान को देखते हुए  किसानों को चेतावनी दी गयी है कि जो फसल कट गयी है, उसे भीगने से बचाने का प्रयास करें और मौसम में आ रहे बदलाव तक सिंचाई नहीं करें।

Suggested News