वैशाली में मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़! संचालक गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार तथा उपकरण-औजार बरामद

वैशाली में मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़! संचालक गिरफ्तार, भार

पटना. बिहार पुलिस दियारा क्षेत्रों में निरंतर एरिया डोमिनेशन और गश्ती अभियान के माध्यम से अपराध की जड़ पर चोट कर रही है। इसी क्रम में बिहार STF एवं वैशाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वैशाली जिले के रुस्तमपुर थानांतर्गत मिनिगन फैक्ट्री का उद्भेदन कर उसके संचालक विजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया। मिनिगन फैक्ट्री से भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हथियार तथा हथियार बनाने के उपकरण और औजार बरामद किए गए हैं. 

पुलिस टीम ने अपने विशेष अभियान के तहत छापेमारी की. मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के साथ ही पुलिस संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. मिनीगन फैक्ट्री कई तरह के हथियार, अर्ध निर्मित हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है. पुलिस अपनी छानबीन में आरोपियों के पूरे नेक्सस का पता लगा रही है. साथ ही इनके तार और किन लोगों से जुड़े हैं उसे भी पता लगाया जा रहा है.